
सकरन/ सीतापुर, तड़प तड़प कर भूख प्यास से मर रहे गौवंश, गौशासकरनला रामभरोसे
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
सकरन/ सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत बगहाढाक गौशाला से बड़ी खबर
जो चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट भूख प्यास से तड़प रहे गौ वंश जिम्मेदार सो रहे कुंभकरण की नींद मिली जानकारी के अनुसार गौशाला में ना तो ठंडे पानी की व्यवस्था है और ना ही हरे चारे की व्यवस्था है सूत्रों का दावा है कि आए दिन दर्जनों गोवंश तड़प तड़प कर मर जाते हैं परंतु देखने वाला यहां पर कोई नहीं है आपको बता दें कि ग्राम प्रधान सुनीता देवी तथा प्रधान प्रतिनिधि शरीफ व ग्राम विकास अधिकारी अपनी-अपनी जेब भरने में मस्त नजर आ रहे हैं और गौशाला पर ना तो कोई डॉक्टर गौ वंश को देखने जाता है और ना ही ग्राम प्रधान और ना ही सचिव सूत्रों का दावा है कि हर महीने लाखों रुपया गौशाला में पल रहे गौ वंश के लिए हरा चारा भूसा और ठंडा पानी पीने के नाम पर निकाला जाता है जिसको ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर बांट लेते हैं और अपनी-अपनी तिजोरी भर लेते हैं और मरे हुए गौ वंश को जेसीबी के द्वारा गड्ढा खोदकर तुरंत वहीं पर दफना दिया जाता है एक तरफ योगी सरकार आवारा गौ वंश के लिए लाखों रुपए खर्च करके गौशाला का निर्माण करा कर गोवंशों की सेवा के लिए लाखों रुपए महीने भेजती है परंतु गौ वंशों का चारा भूसा ग्राम प्रधान और सचिव ही खा जाते हैं भूख प्यास से तड़प तड़प कर गोवंश लगातार मर रहे हैं जब मौके पर जाकर देखा गया तो दो तीन गौवंश मृत अवस्था में कड़ी धूप में पड़े पाए गए जिनका दम निकल रहा था जिनको देखने वाला कोई नहीं है। अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं कि इसी तरह सरकार की छवि को धूमिल करते रहेंगे