आगरा उत्तर प्रदेश, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अछनेरा की ग्राम पंचायत गोबरा मे संचालित वृहद गौशाला का किया गया निरीक्षण

आगरा उत्तर प्रदेश, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अछनेरा की ग्राम पंचायत गोबरा मे संचालित वृहद गौशाला का किया गया निरीक्षण

गौशाला में गौवंश मृत्यु पंजिका व गौवंश के टैग लगाने के साथ ही गौशाला परिसर में गौवंशों को धूप एवं गर्मी से बचाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करना करें सुनिश्चित-मुख्य विकास अधिकारी

विष्णु सिकरवार

आगरा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा विकास खण्ड अछनेरा की ग्राम पंचायत गोबरा मे संचालित वृहद गौशाला का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान गौशाला में भूसा, हरा चारा एवं चोकर पर्याप्त मात्रा में पाया गया साथ ही गौशाला में रजिस्टर पंजिका मे दर्ज 587 गौवंश संरक्षित पाये गये, जिनमें से 07 गौवंश बीमार पाये गये, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा पशु चिकित्साधिकारी अछनेरा को गौशाला में गौवंश मृत्यु पंजिका एवं गौवंश के टैग लगाने की पंजिका बनाने के निर्देश दिए गए तथा गौशाला परिसर में गौवंशों को धूप एवं गर्मी से बचाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने एवं परिसर में वृक्षारोपण कराने के भी निर्देश दिए गये।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें