आंधी तूफान ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से युवक की मौत, 26 मई को थी शादी,

आंधी तूफान ने मचाई तबाही, दीवार गिरने से युवक की मौत, 26 मई को थी शादी,

ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
कन्नौज। यूपी के जनपद कन्नौज में देर रात आई तेज आंधी तूफान ने भारी नुकसान पहुंचा है ग्राम गदनापुर में दीवार गिरने से पास में सो रहे 26 वर्षीय युवक की दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं राजस्व टीम ने मामले की छानबीन की।बुधवार की देर रात आई आंधी से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। तमाम जगह बिजली के तार टूट गए तो खेत में खड़ी मक्का एवं खरबूजा आदि की फसल भी प्रभावित हुई है उधर ग्राम गदनापुर में दीवार के किनारे सो रहे 26 वर्षीय युवक मुहीद खान दीवार गिरने से दब गया। शोर सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने जब तक मलवा हटाया तब तक उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी मृतक युवक की 26 मई 2025 को शादी थी जिसकी तैयारियां भी घर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चल रही थी हादसा होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें