
उत्तर प्रदेश, छिबरामऊ विशुनगढ़ रोड स्थित सागर बाले ब्रह्मदेव मंदिर में लगी आग।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ विशुनगढ़ रोड स्थित पुलिया के पास ब्रह्मदेव मंदिर में भीषण आग लग गई। यह आग की घटना आज रात 8 बजे की है। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड ने भीषण आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग से पीपल का वृक्ष पूरी तरह जल गया। लोगों ने बताया कि मंदिर में दीपक की आग से पीपल में बंधे लंगोट और झंडों ने आग पकड़ ली। जिससे पीपल के पेड़ ने विकराल आग पकड़ ली।स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पत्रकार विकास दीक्षित, सुमित राठौर, सूरज दीक्षित, दीपांशु शुक्ला, राहुल शर्मा, पिंटू चौबे, कन्हैया दीक्षित, मोनू मिश्रा, कृष्णा दीक्षित, सलीम, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।