
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश, प्रर्वतन की कार्यवाही कर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगायें-सीडीओ
दिनांक 21 मई 2025 प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-द्वितीय अभय कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अप्रैल 2025 तक की प्रवर्तन कार्यवाहियों एवं जन जागरूकता हेतु किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में और अधिक जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने पर बल देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने ग्रीष्म ऋतु में संक्रामक रोगों के प्रसार के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय उपलब्ध कराने हेतु खाद्य पदार्थ जिसमें ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में खुले कटे-फटे, सड़े गले एवं कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों तथा दूषित खाद्य पदार्थों यथा फलों के जूस, गन्ने का रस कार्बाइड से पकाये गये आम, आइसक्रीम व आइसकैण्डी आदि के निर्माण व विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही कर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया। औषधि निरीक्षक प्रतापगढ़ को जनपद में संचालित थोक मेडिकल स्टोर पर फुटकर दवाओं की विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने, जनपद के विभिन्न बाजारों में संचलित मेडिकल स्टोरों का नियमित निरीक्षण करते हुए जेनरिक एवं ब्राण्डेड औषधियों का नमूना संग्रहित करते नकली एवं अधोमानक औषधियों के विक्रय पर प्रभावी रोक-थाम हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सम्बन्धित अधिकारीगण, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण, व्यापार संगठन से मो0 अनाम एवं अर्पित खण्डेलवाल आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
–