चिकित्सकों की लापरवाही से बच्ची की मौत अस्पताल हुआ सील* 15 नामजद,120 पर रिपोर्ट,25 महिलाएं भी शामिल हैं। 

हिमांशु द्विवेदी/ नैमिष टुडे 

*चिकित्सकों की लापरवाही से बच्ची की मौत अस्पताल हुआ सील*

15 नामजद,120 पर रिपोर्ट,25 महिलाएं भी शामिल हैं। 

 

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। 

 

इनके खिलाफ इन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज। 

 

दीपक गुप्ता सभासद, आदेश गुप्ता अध्यक्ष गल्ला आलू व्यापारी संघ, अतुल पाल ,शिवम तिवारी ,सत्येंद्र ,सचिन ,आलोक पाल ,वैभव माजिद अंसारी ,चंद्रशेखर गुप्ता, मयंक गुप्ता ,गोपाल दुबे ,संजीव ठाकुर जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन औनू ,अमन यादव राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारतीय किसान यूनियन भानू, ध्रुव गुप्ता के अलावा 20 से 25 लड़कियों व महिलाएं एवं 80 से 120 पुरुष नाम पता अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 191,191, (2) 352,324,(2) 126(2) 121(1) वा आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। 

 

पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक व विधायक अर्चना पांडे ने रुचि गुप्ता के बेहटा गांव स्थित आवास पर मंगलवार को पहुंचकर शोक संतप्त पीड़ित पिता व अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक अर्चना पांडे के आवास पर पहुंचे ही बेटी को याद कर मां अर्चना गुप्ता सहमत परिवार की अन्य महिला रो पड़ी विधायक ने बेटी रुचि को न्याय दिलाने का शासन देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है वहीं पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा इस मामले के उच्च स्तरीय से जांच कराई जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

छिबरामऊ, कन्नौज: रविवार दोपहर शहर के मोहल्ला बुद्ध कूंचा निवासी राजेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री रुचि गुप्ता उर्फ लाडो बुखार से पीड़ित थी उसको कृष्णा हॉस्पिटल में उपचार के लिए राजेश का पुत्र राज गुप्ता व उसका दोस्त ऋषि वर्मा पुत्र राजीव वर्मा ले गया।

कृष्णा हॉस्पिटल छिबरामऊ जीटी रोड एन एच 34 पर है परिजनों का आरोप है डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से रुचि की मौत हो गई जिस पर परिजनों ने हंगामा काट दिया मौके पर पुलिस आ गई जिसको लेकर रविवार देर रात तक हंगामा कटा रहा। देर रात पुलिस ने मृतका का शब कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया उसके बाद पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया पुलिस ने तनाव देखकर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की विशेषताएं की और सुरक्षा के इंतजाम किया।

बच्ची की मौत के बाद परिजनों अस्पताल संचालक को नामजद करते हुए स्टाफ के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है अब पुलिस प्रत्येक पहलू पर गंभीरता से मामले की जांच में जुटी हुई है वहीं अस्पताल के बाहर एहतियात के तौर पर पीएसी को तैनात कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती करते समय बेटी की जांच की गई तो उसका बुखार 100 डिग्री था दवा देने के बाद बेटी को आराम मिल गया तभी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर वह सहकर्मियों की ओर से उनकी बेटी को एक इंजेक्शन बिना किसी जरूर अथवा जांच किया केवल स्वार्थबस धन उगाही की मंशा से लगाया गया जिससे रुचि उर्फ लाडो की तबीयत बिगड़ गई और वह कुछ ही पल में मृत हो गई इसके बाद डॉक्टर व स्टाफ बिना सूचना दिए अस्पताल से भाग गया अस्पताल में लगे बैनर पोस्टर व नेम प्लेट में दर्शाए गए फर्जी तरीके से लिखे डॉक्टर के नाम पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ अनधिकृत रूप से चिकित्सा व्यवसाय में संलग्न है इसी कारण उनकी ओर से की गई देरी लापरवाही व धन उगाही की मंशा की वजह से उनकी बेटी रुचि उर्फ लाडो की मृत्यु हो गई इसके लिए अस्पताल संचालक वैभव दुबे मौजूद स्टाफ व फर्जी तरीके से लिखा डॉक्टर जिम्मेदार हैं पुलिस ने अस्पताल संचालक वैभव दुबे व उपचार करने वाले चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ लापरवाही या जल्दबाजी में किशोरी की मृत्यु का कारण बनने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले की जांच एस आई राजेश प्रताप सिंह को सौंप गई है वहीं सोमवार को अस्पताल के बाहर चार सिपाहियों को तैनात कर दिया गया। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है किशोरी का शव का पोस्टमार्टम भी हो चुका है।

 

सोमवार रात करीब 9:00 बजे आक्रोशित भीड़ ने एक बार फिर गाजियाबाद कानपुर ग्रीन फील्ड हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने सौरिख थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी और निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी से धक्का मुक्के शुरू कर दी। रात करीब 10 बजे के बाद कोतवाली परिसर में फिर आक्रोशित लोगों की भीड़ जुटने लगी वहीं घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद कन्नौज अखिलेश यादव ने एक पर लिखा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अति गंभीर सवाल है कि कृपया करके छिबरामऊ के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही से एक बेटी की मौत हुई है इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए एसपी विनोद कुमार ने बताया की कुछ लोग माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे थे हल्का-बल का प्रयोग कर ऐसे लोगों को भगाया है।

इस दौरान पुलिस ने कई नामजद एवं कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया है

 

पुलिस को किशोरी के सब को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस ने लोडर को बुलाकर अस्पताल के पिछले गेट के पास में खड़ा कर दिया उसके बाद एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी सीओ सिटी कमलेश कुमार सीओ छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ अस्पताल के अंदर गए पुलिस काफी प्रयासों के बाद शव को बाहर लाई और सीधा ही उसे लोडर से पोस्टमार्टम करने के लिए कन्नौज भेज दिया अस्पताल में हंगामा करने वाले कुछ अराजक तत्वों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भड़क गए एक दो युवकों को पुलिस ने चिन्हित भी कर लिया एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने सीओ मनोज कुमार सिंह को चिन्हित लोगों पर गुंडा एक्ट में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

 

भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव किया गया|

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें