
लालगंज, प्रतापगढ़, जिला जज ने किया निरीक्षण, वकीलों ने सौंपा मांग पत्र
लालगंज में जिला जज को मांग पत्र सौंपते अधिवक्ता
लालगंज, प्रतापगढ़। जिला जज ने मंगलवार को यहां सिविल अदालत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओ ने जिला जज से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिला जज एसपी त्रिपाठी ने यहां एडीजे तथा एसीजेएम व सिविल जज के न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होनें अदालतों मे पत्रावलियों के रखरखाव तथा वादो के निस्तारण की भी जानकारियां ली। निरीक्षण के दौरान जिला जज को अधिवक्ताओं ने मांग पत्र भी सौंपा। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बुज पाण्डेय एवं महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय की अगुवाई में मांग पत्र में पत्रावलियों की सुनवाई तथा विभिन्न थानों को लेकर क्षेत्राधिकार एवं अधिवक्ता शेड समेत कई मांगे उठाई गयी हैं। जिला जज ने अधिवक्ताओं को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं निरीक्षण में जिला जज ने सीजेएम कुमुद उपाध्याय के साथ कोर्ट रूम तथा सभागार एवं परिसर की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होनें जजेज आवास में भी सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज रघुवीर सिंह राठौर, एसीजेएम विराटमणि त्रिपाठी व सिविल जज मल्लिकार्जुन ने जिला जज को आवश्यक जानकारियां प्रदान की। इस मौके पर विभाकर नाथ शुक्ल, शहजाद अंसारी, सुमित त्रिपाठी, अरूण सिंह, आशुतोष सिंह, जान्हवी प्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सतेश सिंह आदि अधिवक्ता रहे।