
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, सुचिता पूर्ण ढंग से शिवकुमारी दुबे महाविद्यालय में परीक्षाएं हो रही है संचालित
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़।जनपद के शिवकुमारी दुबे महाविद्यालय आशापुर रानीगंज में मंगलवार को तृतीय पाली की छठवें सेमेस्टर की परीक्षा सुचिता पूर्ण ढंग से सीसीटीवी एवं परीक्षा केंद्रअध्यक्ष की निगरानी में कढ़ाई के साथ संपन्न हुई l मां कैलाशी देवी महाविद्यालय बीरापुर जगनीपुर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र शिवकुमारी महाविद्यालय को बनाया गया है l परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रअध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर जगदेव प्रसाद द्विवेदी, सहायक केंद्रअध्यक्ष डॉ अमित पांडे, समन्वयक विवेक दुबे, संदीप तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, अंकुश दुबे, दिनेश पांडे, आदर्श मिश्र गोरेलाल मिश्र सहित पूरी टीम के साथ मौजूद रहेl