महमूदाबाद सीतापुर, ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा: ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को श्रद्धांजलि* अनुज कुमार जैन

*महमूदाबाद सीतापुर, ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा: ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को श्रद्धांजलि*

अनुज कुमार जैन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए गए अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मान देने के उद्देश्य से महमूदाबाद नगर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ऐतिहासिक, भव्य और उत्साहपूर्ण तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में लगभग दस हजार लोगों ने भाग लिया।

रामकुंड चौराहे से प्रारंभ हुई इस यात्रा में नगर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के साथ ही आमजन का उत्साह भी देखते ही बनता था। लोगों के हाथों में करीब 1500 फीट लंबा विशाल तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना रहा। पूरे नगर में भारत माता की जय, वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से आकाश गूंज उठा।

यात्रा में भारत माता, कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। खुली जीप पर सजी इन झांकियों ने देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल कर दिया। नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर लोगों ने तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया।

तिरंगा यात्रा रामकुंड चौराहा, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, मां संकटा देवी मंदिर होते हुए बस स्टॉप, कोतवाली रोड से होते हुए पुनः रामकुंड चौराहे पर संपन्न हुई। यात्रा में घोष दल, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस और ताइक्वांडो की टुकड़ियों ने अनुशासित ढंग से भाग लिया।

सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर विधायक आशा मौर्या ने माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुंडा गोपाल आश्रम के महंत 1008 श्री सत्यानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, एसडीएम बीके सिंह, सीओ वेदप्रकाश श्रीवास्तव, स्काउट गाइड सीतापुर के मुख्यायुक्त रमेश वाजपेयी, बीईओ सीमा चौहान, सीएचसी अधीक्षक आशीष वर्मा, कोतवाल अनिल सिंह, विजय सिंह तोमर, संतोष सिंह, अम्ब्रीश वर्मा, वागीश वाजपेयी,नीरज जैन, इरफान मंसूरी,सुधीर सिंह, रमाशंकर वर्मा, ज्ञानेश मिश्र, संजय वर्मा, रामकुमार वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की।

हजारों तिरंगों की एक साथ लहराती छवि और देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण ने यह सिद्ध कर दिया कि महमूदाबाद का जनमानस राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत है। यह यात्रा न केवल सेना के वीरों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि राष्ट्रीय एकता का सशक्त प्रदर्शन भी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें