राजस्थान की टीम 6 मैचों में 4 जीत के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है। टीम के आलराउंड प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर दोनों इसी टीम में मौजूद हैं। जोस बटलर जहां 375 रन बनाकर आरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं तो वहीं चहल ने 17 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया हुआ है। टीम पिछले मैच में केकेआर को रोमांचक मुकाबले में हराकर यहां पहुंची है। टीम की बल्लेबाजी जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर के ऊपर निर्भर करती है।
राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी- टीम को अभी भी परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी नहीं मिली है। शुरुआती कुछ मैचों में बटलर का साथ यशस्वी जायसवाल ने दिया था लेकिन वे कामयाब नहीं रहे। उनके स्थान पर देवदत्त पाडिक्कल को मौका मिला लेकिन वे भी टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। ऐसे में इस मैच में दोनों से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी- टीम को अभी भी परफेक्ट ओपनिंग जोड़ी नहीं मिली है। शुरुआती कुछ मैचों में बटलर का साथ यशस्वी जायसवाल ने दिया था लेकिन वे कामयाब नहीं रहे। उनके स्थान पर देवदत्त पाडिक्कल को मौका मिला लेकिन वे भी टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। ऐसे में इस मैच में दोनों से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।