आगरा निजी स्कूलों के संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने का दाव-बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को दिया गया स्पष्टीकरण

विष्णु सिकरवार

आगरा। भारतीय हिंदू सेवा संस्था की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल द्वारा प्राइवेट एवं कान्वेंट स्कूलों के संचालकों की मनमानी से अभिभावकों पर बढ़ रहे अत्यधिक आर्थिक बोझ और किताब-कॉपियों, ड्रेस एवं बैग आदि पाठ्य सामग्री स्कूलों द्वारा निर्धारित दुकानों से खरीदने को मजबूर किए जाने के साथ अनाप-शनाप कीमत वसूली की शिकायत एक पत्र द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई थी। मनोज अग्रवाल ने अपने शिकायती पत्र में कहा था कि इस सबके पीछे स्कूल संचालकों और विक्रेताओं के बीच कमीशनबाजी का खेल चल रहा है। जबकि शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए कोई कार्यवाही ना कर इस ओर से आंखें मूंद कर चुप्पी साधे बैठें है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उक्त शिकायतों को गंभीरता से लिया है और उनके निर्देश पर विशेष सचिव (मुख्यमंत्री) ने एससीएम बेसिक शिक्षा परिषद को नियमानुसार कार्रवाई करने को पत्र अग्रेषित कर दिया। इसके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा ने शिक्षक निदेशक और शिकायतकर्ता मनोज अग्रवाल को जांच आख्या का लिखित पत्र भेजकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने और इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों एवं कार्यवाही के संबंध में अवगत कराते हुए यह भी बताया कि देहली पब्लिक स्कूल के संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और नियमानुसार शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार ही खरीदारी कर पाठ्य सामग्री की खरीदारी में कमीशन बाजी के खेल पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। यह भी बताया गया है कि यदि भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। भारतीय हिंदू सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनकी शिकायत पर करवाई गई कार्यवाही के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें