खेत खरीदने के लिये दिया चेक बैनामा कराने के बाद चेक छीना पीड़िता ने मुख्य मंत्री से लगाई न्याय की गुहार

खेत खरीदने के लिये दिया चेक बैनामा कराने के बाद चेक छीना पीड़िता ने मुख्य मंत्री से लगाई न्याय की गुहार ।

मिश्रित सीतापुर / जनपद हरदोई के ग्राम हसनापुर परगना गोपामऊ निवासिनी वेवा विटाना देवी पत्नी स्व. गया प्रसाद ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनकी कृषि योग्य भूमि तहसील मिश्रित के ग्राम अरवापुर में स्थित है । उपरोक्त भूमि उन्होने फूलपुर झरिया निवासी सत्यपाल पुत्र सिरदार , सतीश कुमार रामेश्वर , विकास कुमार पुत्र सन्तराम , रिषीकान्त पुत्र जयहिन्द निवासीगण फूलपुर झरिया परगना औरंगाबाद तहसील मिश्रित से क्रय किया था । भूमि ग्राम अरवापुर परगना औरंगाबाद तहसील मिश्रित की गाटा सं. 339, 188, 75, 265 कुल 4 किता है । उसकी वह संक्रमणीय भूमिधर सहखातेदार है । क्रेताओं ने वर्णित भूमि का सौदा 22 लाख रूपया में तय किया था । विपक्षीगणों ने पीड़िता से कहा कि भूमि की मालियत 5 लाख रूपया बन रही है। इस लिए बैनामे में 5 लाख रूपया ही लिखे जाएगें । शेष 17 लाख रूपये की चेक तुमको अलग से दे देंगे । क्रेताओं ने पीड़िता के साथ साजिश करके पंजीकृत बैनामा में 5 लाख रूपये की चेक दिखाकर बैनामा करवा लिया। बैनामा कराने के बाद क्रेताओं ने पीड़िता से कहा कि चलो तुमको नाश्ता पानी करवा देते है । और अपनी गाड़ी में बैठा लिया । पीड़िता की बहू सुमन भी साथ में थी । क्रेता अपनी गाड़ी से अटवा के जंगल ले गये । और उसकी बहू के तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थिनी से 5 लाख व 17 लाख की दोनो चेके व आधार कार्ड छीनकर गाड़ी से नीचे धक्का देकर उतार दिया । पीड़िता घटना के पश्चात लग भग 5 बजे उपनिबन्धक कार्यालय में घटना की जानकारी दी । उपनिबन्धक मिश्रित ने सुबह 11 बजे आने की बात कही । सुबह से पीड़िता उपनिबन्धक कार्यालय के चक्कर लगा रही है । वह एक विधवा असहाय महिला है । उसने घटित घटना की तहरीर प्रदेश के मुख्य मंत्री को देकर आरोपियों के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें