
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुआ टेबलेट वितरण कार्यक्रम
विष्णु सिकरवार
आगरा। नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मान सिंह भारती ने अवगत कराया है कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत जनपद में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर, आगरा में विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, आगरा मुख्य अतिथि एवं श्रीमती पूजा बंसल, पार्षद नगर निगम, आगरा विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में राजकीय आईटीआई,आगरा, महिला आगरा, एत्मादपुर, वाह एवं फतेहाबाद के प्रशिक्षार्थियों को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद आगरा के समस्त राजकीय संस्थानों के कुल 1030 प्रशिक्षार्थियों को टेबलेट वितरित किये गये।
इस अवसर पर संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य मान सिंह भारती ने योजना पर प्रकाश डालते हुए टेबलेट के माध्यम से डिजिटल सशक्तिकरण की बात कही। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा आईटीआई में प्रशिक्षण एवं अधिकारियों के निर्देशन की तारीफ करते हुए बताया कि यह आईटीआई अब रोजगार प्रदान करने वाली आईटीआई बन गयी है। कार्यक्रम का संचालन हरीश बाबू, कार्यदेशक, राजकीय आईटीआई, एत्मादपुर, आगरा द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर राजकीय आईटीआई एत्मादपुर के प्रधानाचार्य मोहित तिवारी एवं समस्त संस्थानों के कार्यदेशक, अनुदेशक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।