
*कलेक्ट्रेट कचहरी में लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करते साथी अधिवक्ता*नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। यहां कलेक्ट्रेट कचहरी में बुधवार को अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर जोरदार हुंकार भरी। वहीं एसोशिएसन द्वारा संघर्ष में योगदान देने वाले अधिवक्ताओं की सफलता पर उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया। अधिवक्ताओं ने सुरक्षा अधिनियम को लेकर समर्थन में नारेबाजी भी की। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा मुक्कू तथा जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने लालगंज तहसील संयुक्त अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बुज पाण्डेय व उपाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी को माल्यार्पण कर सफलता पर सम्मानित किया। वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराकर साथियों ने खुशियां भी साझा की। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वरनाथ ओझा मुक्कू ने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग को लेकर एसोशिएसन द्वारा पचीस मई से प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन व अधिवक्ता सुरक्षा यात्रा निकाली जाएगी। संचालन एसोशिएसन के प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया। जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी डीएम के माध्यम से भेजवाया गया। सभा को जूनियर बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष रोहित कुमार शुक्ला व पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए संघर्ष को लगातार मजबूती दी जाएगी। इस मौके पर विवेक त्रिपाठी, प्रशान्त दुबे, प्रवीण यादव, शिवनायक सिंह आदि रहे।