
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह को मिला प्रशस्ति पत्र
प्रतापगढ़ – महाकुंभ मेला 2025 को सफल बनाने में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह द्वारा महाकुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा,सुरक्षा एवं मेला प्रबंधन का सुचारू व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई जिस पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में कई ऐसे सराहनीय कार्य किए गए हैं जिनकी चर्चा हमेशा क्षेत्र में बनी रहती है और अपने कार्य के प्रति हमेशा चर्चा में रहते हैं जिसमें महाकुंभ मेला भी शामिल है उनके अथक परिश्रम,समर्पण,उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमताओं के परिणाम स्वरूप इस दिव्य डिजिटल महाकुंभ मेला 2025 में अपनी अहम भूमिका निभाई है।