हम ऋणी है उन क्रांतिवीरों के जिन्होंने देश को दिलाई आजादी : डॉ.आरए. वर्मा

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भाजपा ने स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों व शहीदों को नमन कर शिद्दत से किया याद

भाजपाइयों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं व परिसरों की विधिवत की साफ – सफाई

सुलतानपुर भाजपाइयों ने बुधवार को सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतिम दिन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों एवं शहीदों को नमन करते हुए प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिसर की साफ सफाई कर शिद्दत से याद किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा की अगुवाई एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह तिलोकचंदी व भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक परिक्रमा सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई, शहीद चंद्रशेखर आजाद,नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं राहुल चौराहा स्थित शहीद स्तम्भ सहित एक दर्जन से अधिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिद्दत से याद किया। इसके पूर्व भाजपाइयों ने प्रतिमाओं व परिसरों की विधिवत साफ – सफाई भी की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आर.ए.वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली। इसके लिए न जाने कितने फांसी के फंदे पर झूले थे और न जाने कितनों ने गोली खाई थी, तब जाकर हमने आजादी पाई थी। उन्होंने कहा देश ऋणी है उन क्रांतिवीरों का जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्य न्योछावर कर दिया।उन्होंने कहा आज हम देश के लिए सर्वस्य न्योछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों व देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया 7 अप्रैल से शुरू हुए सामाजिक न्याय पखवाड़ा का बुधवार को अंतिम दिन था।अब 29 अप्रैल से तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या,सुनील वर्मा, संदीप सिंह,आशीष सिंह रानू,अरुण द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख भदैंया राजेन्द्र वर्मा,अनिल बरनवाल, इंद्रदेव मिश्रा,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,दिनेश चौरसिया, मुरारी सिंह, मंगरू प्रजापति, आत्मजीत सिंह टीटू, सजनलाल कसौधन, राकेश जायसवाल, डॉ. रामचरित पांडे, पूर्व सैनिक अजय सिंह, अजय पाण्डे,रेनू सिंह,राजकुमार सोनी मंजू तिवारी,सविता श्रीवास्तव, रीना जयसवाल,राजीव सिंह, सौरभ पांडे,अंकित अग्रहरि, मोहित साहू आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें