तालाब की भूमि पर वर्षों से हो रहा कृषि कार्य

सीतापुर: प्रदेश की योगी सरकार तालाब , जंगल झाड़ी , खलिहान , ग्राम समांज आदि सरकारी जमीनों को भू माफियाओं से अवैध कब्जा मुक्त कराने का हर सम्भव प्रयास कर रही है । परन्तु जनपद सीतापुर की तहसील मिश्रित के राजस्व विभाग में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की लचर कार्य शैली के चलते ग्राम पंचायत सरसंई में वर्तमान ग्राम प्रधान की मिलीभगत से खदरा नामक तालाब की लग भग 25 बीघा सरकारी भूमि कई वर्षों से चंद ग्रामीणों के अवैध कब्जे में चल रही है । राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानकर भी अंजान बने हुए है । आपको बता दें । कि ग्राम पंचायत सरसंई के कई कहार व मछुवारे इस खदरा नामक तालाब की 25 बीघे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके वर्षों से खेती करते चले आ रहे है । जब कि नियमानुसार जल मग्न तालाब की भूमि पर वैध पट्टे के बाद सिर्फ सिंघाड़ा एवं मछली पालन का कार्य किया जाता है । परन्तु यहां पर ब्यक्तिगत लाभ लेने के लिए ग्राम प्रधान इनसे कृषि कार्य कराकर वर्षों से प्रदेश शासन के राजस्व को जमकर चूना लगा रहे है । जब कि इसके पूर्व गाँव के कुछ भूमि हीन दलित इस भूमि पर कृषि कार्य करके अपना परिवार चलाते थे । परन्तु उपरोक्त कब्जा धारक उनसे मारपीट करके सरकारी भूमि पर अपना कब्जा जमा लिया । और कृषि कार्य करके अवैध लाभ अर्जित कर रहे है । यहां के ग्रामीणों को विस्वास है । कि एक दिन बाबा का बुलडोजर यहां जरूर आएगा । परन्तु कब आएगा । यह अभी भविष्य के गर्भ में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें