
अकोला में मनाया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
विष्णु सिकरवार
आगरा। अकोला में गुरुवार को विकास खंड परिसर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के पुत्र अभिनव मौर्य ने सभागार में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी को पेयजल और ग्रामीण स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बिहार में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उद्बोधन को लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने तथा संचालन डॉक्टर गंभीर सिंह चाहर ने किया। इस मौके पर अनिल कुमार उर्फ सूखा प्रधान, सहायक विकास अधिकारी पंचायत चौधरी दीवान सिंह, एडीओ आईएसबी सुभाष कुमार झा, एडीओ आईएसबी रविंद्र सिंह, एडीओ एसटी सुरेश सिंह चाहर, गुड्डू पहलवान आदि लोग मौजूद रहे।