गर्मी को देखते हुए मिशन हेल्पिंग फाउंडेशन के तत्वाधान में सीता राजपूत एवं सुषमा कनौजिया की अगुवाई में 10 जगह निःशुल्क पानी के मटके रखवाए गए

गर्मी को देखते हुए मिशन हेल्पिंग फाउंडेशन के तत्वाधान में सीता राजपूत एवं सुषमा कनौजिया की अगुवाई में 10 जगह निःशुल्क पानी के मटके रखवाए गए

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज।नर सेवा नारायण सेवा एवं परोपकार की भावना से ओतप्रोत मिशन हेल्पिंग फाउंडेशन द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों से एक अलग पहचान बनाई जा रही है धार्मिक अनुष्ठानों के अवसर पर शीतल सरवत वितरण करना , जरूरतमंद गरीब बस्तियों में बच्चों को सर्दियों में गर्म कपड़े पुस्तकें एवं राशन वितरण और एक अभियान के तहत 108 गरीब लड़कियों की शादी करवाने का लक्ष्य रखकर प्रतिदिन अपने कार्य को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा है उसी क्रम में भीषण गर्मी को देखते हुए फाउंडेशन द्वारा फगुआ भट्टा कट के पास रता पुरवा बिलंदपुर मोड श्री कृष्ण मंदिर मुरैया ,हनुमान मंदिर जसपुरापुर सरैया शिवजी मंदिर रामपुर नवादा इंदरगढ़ तिराहा आशीर्वाद कोल्ड हनुमान मंदिर आदि स्थानों पर धूप से ग्रसित लोगों के लिए मिट्टी के मटके रखवा कर जल की व्यवस्था करने का कार्य किया गया। जिसकी प्रशंसा क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है ग्रीष्म ऋतु के चलते इस अभियान को सफल बनाने में आगरा निवासी सीता राजपूत रायबरेली निवासी सुषमा कनौजिया कन्नौज से रामबाबू कमल मोहम्मद आसिफ हरनाथ सिंह कमल जितेंद्र सिंह रवि राजपूत सुरेंद्र पटेल आशीष कुमार पवन कुमार मोहम्मद आसिफ अमनदीप आदि समाजसेवियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें