
ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर की धुनाई – पुलिस को सौंपा
अनुज कुमार जैन
सीतापुर (महमूदाबाद),
महमूदाबाद कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक नए ट्रैक्टर को चोरी कर भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों की सतर्कता और तेजी के चलते आरोपी को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया गया।
घटना के अनुसार, एक दुकानदार के यहां खराद कार्य के लिए आया नया ट्रैक्टर चोरी हो गया। संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी युवक ने भागते समय एक ऑटो में ट्रैक्टर से टक्कर भी मार दी, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
कुछ ही दूरी पर, सिधौली रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चोर को धर दबोचा और मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक अकेले था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।