रोडवेज बस ने एक बग्घी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बग्घी काफी दूर तक बस में फंसकर घिसतटी चली गई, चालक और घोड़े की मौत।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में रोडवेज बस ने एक बग्घी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बग्घी 40 मीटर दूर तक बस में फंसकर घिसतटी चली गई। इस हादसे में बग्घी चालक और घोड़े की मौत हो गई। यह घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर के पास की है। अजय उर्फ बंटू निवासी जिला फर्रुखाबाद थाना कमालपुर गांव महरूपुर राबी निवासी रात करीब 1:30 बजे रघुवीर गेस्ट हाउस में बारात चढ़वाने के बाद अपने घर बापस जा रहा था। बग्घी पर उसका एक साथी चुन्नीलाल भी सवार था।जैसे ही बग्घी मां भगवती डिग्री कॉलेज के पास पहुंची, तभी कन्नौज से मैनपुरी की ओर जा रही कानपुर डिपो की बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी। बग्घी और घोड़ा 40 मीटर दूर तक बस में फंसकर घसीटते चले गए। घोड़े की मौके पे ही मौत हो गई।बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बग्घी चालक बंटू और चुन्नीलाल को 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अजय उर्फ बंटू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें