ब्लॉक बिसवां में मासिक बैठक के उपरांत हुआ सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह

ब्लॉक बिसवां में मासिक बैठक के उपरांत हुआ सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह

 

बिसवां ,सीतापुर,

ब्लॉक बिसवां में खंड शिक्षा अधिकारी शिव मंगल वर्मा की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों एवं एआरपी (ARP) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने अप्रैल से शुरू हो रहे त्रैमासिक कैलेंडर के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें निपुण बनाने पर बल दिया।

 

बैठक में स्कूल चलो अभियान, आउट ऑफ स्कूल एवं दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उनका नामांकन करने, प्रेरणा पोर्टल पर नए नामांकन अपलोड करने, डिजिटल प्रवेश पंजिका के संचालन, तथा आधार बिहीन बच्चों के आधार नामांकन संबंधी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त यू-डाइस, डीबीटी एवं यूको क्लब से संबंधित मुद्दों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

 

बैठक के उपरांत एक भव्य सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मंगली प्रसाद (कंपोजिट विद्यालय पिपरी बेनीपुर), मोहम्मद अजीज (कंपोजिट स्कूल पिपरी बेनीपुर), राम सागर वर्मा (उच्च प्राथमिक विद्यालय रामकुण्ड) एवं सलमा बेगम (प्राथमिक विद्यालय जहांगीराबाद) को भावपूर्ण सम्मान दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी वर्मा ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला पहनाकर, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेसीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ सीतापुर के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल श्रीवास्तव ने कहा, “खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां द्वारा किया गया यह सम्मान सराहनीय है और प्रदेश के अन्य ब्लॉकों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। सेवानिवृत्त शिक्षक अपने जीवन का बहुमूल्य समय बच्चों के भविष्य निर्माण में लगाते हैं।”

 

कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ से सुनील कुमार बाजपेई, ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चंद्र शुक्ला, जिला/मंडल मीडिया प्रभारी संतोष सिंह दिनकर, श्रीमती मधुरिमा वर्मा (महिला प्रकोष्ठ), श्री राजेश कुमार वर्मा, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद जलीस अंसारी, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद असरार अहमद, कन्हैयालाल, नूर मोहम्मद, लल्लाराम सहित कई शिक्षक नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

समारोह में उपस्थित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला पहनाकर और शुभकामनाएँ देकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम भावुक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें