बाजार से लौट रही महिला की ट्रक से कुचलकर हुई मौत।

बाजार से लौट रही महिला की ट्रक से कुचलकर हुई मौत।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

छिबरामऊ कन्नौज। बुधवार की शाम एक महिला की सड़क हादसे में चार बच्चों की मां की मौत हो गई। यह सड़क हादसा छिबरामऊ जीटी रोड स्थित जनता कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ। रामनगर मोहल्ले की रहने वाली 32 वर्षीय रिंकी नायक अपने नंदोई नरेंद्र के साथ बाजार से राशन खरीद कर बाइक से लौट रही थी। जनता कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि रिंकी सड़क पर गिर गई और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। इस हादसे में रिंकी की मौके पे ही मौत हो गई। नंदोई नरेंद्र सड़क किनारे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। रिंकी के तीन बेटे और एक बेटी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीररूप से घायल नरेंद्र को 100 शैय्या अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक मालिक और चालक दोनों की तलाश कर रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें