
श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा में झांकिया ने मन मोहा
विष्णु सिकरवार
आगरा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। श्रीपरमहंस आश्रम हनुमान बगीची तेहरा गेट से श्री राम दरबार और हनुमान जी की आरती उतार कर शोभायात्रा का मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे शुभारंभ किया गया। बैंड बाजे की धुन पर दुनिया चले ना श्री राम के बिना, श्री राम जी चलै ना हनुमान के बिना। भजन पर हिंदूवादी संगठनों के युवा के नाचते गाते चलतेरहे। बग्घियों सुशोभित आकर्षक स्वरूप एवं झांकियां लोगों का मन मोहते रहे। अखंड भारत परशुराम सेना द्वारा भगवान परशुराम की झांकी सम्मिलित की गई। मोहल्ला कांदऊवार, सराफा बाजार, नगर पालिका परिषद कार्यालय, घंटाघर होकर शोभा यात्रा का समापन श्री हनुमान मंदिर पर किया गया। श्री परमानंद आश्रम के स्वामी पिपलानंद महाराज द्वारा श्री राम के स्वरूप को पान बीड़ा खिलाया गया। शोभा यात्रा शुभारंभ पर नीरज दौनेरिया ने कहा अब समय आ गया है समस्त सनातनियों को जाति -पाति का भेदभाव छोड़कर एक मंच पर एकत्र होना पड़ेगा। समस्त सनातनियों की एकजुटता से ही हिंदू राष्ट्र की संरचना संभव हो सकेगी। कार्यक्रम के संयोजक बिहिप के जिला सह मंत्री मनोज शर्मा, संसद के भाई प्रमोद चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र राकेश चौधरी, हेमेंद्र तिवारी, जगमोहन चाहर, आदित्य फौजदार, गौरव ठाकुर, यदुवीर माहुरा,ओमी टीकरी, ओम कांत डांगुर, हरिओम मंगल, डॉ ओपी सिंह, वीरी सिंह बघेल, धर्मेंद्र शुक्ला, योगेश चौधरी, शिशुपाल कटारा, पुरुषोत्तम वशिष्ठ, सत्येंद्र भारद्वाज, पवन प्रजापति, रिंकू शर्मा, सागर चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, रितेश शर्मा, विकेश राजपूत, सभासद हनी गोयल, अनुज मित्तल, उत्कर्ष माहुरा, वीर प्रताप सिंह, अंकित श्रीवास्तव, अमित पाराशर, आदित्य राज शुक्ला, अवधेश शर्मा, रुद्र प्रताप वशिष्ठ, विशाल गर्ग, सौरभ शर्मा, सैकड़ो सनातनी शोभायात्रा में शामिल रहे।