पाय सितोली में लगी आग, किसान की तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

पाय सितोली में लगी आग, किसान की तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। थाना खेरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पाय सितोली में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। किसान कृष्णा सिकरवार के खेत में तीन बीघा में इकट्ठा की गई गेहूं की फसल कुछ ही मिनटों में आग की भेंट चढ़ गई। भीषण गर्मी और चल रही तेज हवाओं के चलते आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे किसान की महीनों की मेहनत पल भर में राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और अपने स्तर से आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद से किसान कृष्णा सिकरवार गहरे सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि इस बार की पूरी फसल की कटाई कराकर खेत में एकत्रित की गई थी, जिससे अनाज और भूसा दोनों का नुकसान हुआ है। यह उनकी साल भर की मेहनत थी, जो चंद मिनटों में राख में तब्दील हो गई। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि यदि मदद नहीं मिली तो अगली फसल बोना भी मुश्किल हो जाएगा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें