सीतापुर: सामु० स्वा० केन्द्र महमूदाबाद मे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लाक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय विधायक श्रीमती आशा मौर्या जी ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया मेले मे विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं संबन्धित स्थलों का आयोजन हुआ जिसमे मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श, जॉच, कोविड टीकाकरण, गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण व दवा वितरण किया गया। मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधु गैरोला, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिह, जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, अमरीश गुप्ता भी उपस्थित रहे व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अधी0 डा0 दिनेश त्रिपाठी, ची0फार्मा0 एल0सी0 पाण्डे, समस्त चिकित्साधिकारी बी0पी0एम0 अंजली, बी0सी0पी0एम0 अजीत एवं समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मेले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग आयुष विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग, होम्योपैथिक विभाग, शिक्षा विभाग ने अपना सहयोग दिया।