वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी नहीं रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा जिला इकाई ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी नहीं रहे

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आगरा जिला इकाई ने दी श्रद्धांजलि

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। शिक्षा और पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति की खबर सामने आई है। जनपद के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी, जिन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, का 8 अप्रैल की सुबह लगभग 10:30 बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज, उरई में निधन हो गया। वे कई महीनों से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और दिल्ली व बैंगलोर के नामचीन चिकित्सालयों में उनका इलाज चल रहा था।

उनके निधन से न केवल शिक्षा और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है, बल्कि पूरे प्रदेश में पत्रकार बिरादरी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला इकाई आगरा द्वारा आयोजित शोकसभा में सभी ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर, जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, दीनदयाल मंगल, हरेंद्र कुमार राव, कुलदीप गर्ग, मनोज सिंघल, नवीन राजावत, पप्पू गोस्वामी, शिवम् सिकरवार, सुमित गर्ग, संतोष शर्मा, प्रवीण सिकरवार, नरेश राजपूत सहित कई पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने श्रवण कुमार द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन को समाजसेवा, शिक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल बताया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें