सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने पत्रकारों व श्रेष्ठजनों के बीच तीन नई पुलिस चौकियों का किया उद्घाटन

सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने पत्रकारों व श्रेष्ठजनों के बीच तीन नई पुलिस चौकियों का किया उद्घाटन

 

 

*बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था के लिए चौकियों का विस्तार – जनता को मिलेगी त्वरित सहायता*

 

अनुज कुमार जैन

 

सीतापुर जनपद के महमूदाबाद सर्किल अंतर्गत तीन नई पुलिस चौकियों का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा किया गया। इनमें मोतीपुर चौकी, नूरपुर चौकी और बांसुरा रामपुर मथुरा चौकी का उद्घाटन शामिल रहे। इस अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग और त्वरित जन सहायता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

*”जनसेवा में तत्पर रहेगा पुलिस विभाग” – एसपी*

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है। चौकियों का यह विस्तार इसीलिए किया गया है ताकि आम जनता को निकटतम स्थान पर पुलिस सहायता सुलभ हो सके।” उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की।

 

*अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन का संबोधन*

 

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन ने कहा कि विशेष रूप से नूरपुर चौकी का विस्तार इसलिए किया गया है ताकि क्षेत्रवासियों को अधिक राहत मिल सके और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने जनता से अपेक्षा जताई कि वे सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में सीता ग्रुप अध्यक्ष रमेश बाजपेई ने समस्त आगंतुकों का बुके भेंट कर स्वागत किया और संबोधित भी किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्पित शुक्ला द्वारा किया गया।

 

*इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे:*

 

सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव,कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह,अरविंद कटियार,विनोद राठौड़,

वरिष्ठ पत्रकार इरफान मंसूरी

जैन समाज अध्यक्ष अनुज कुमार जैन

न्यू नेशनल हॉस्पिटल के इरफान खान, आमिर आराफात, इश्तियाक शाद, हाजी वसी

किला, सेकरेट्री अनवार हुसैन, संतोष सिंह, अब्दुल्ला खान,राजेश सिंह, सरदार कर्मा, अतुल वर्मा, अंकुश राज विश्वकर्मा

भाजपा नेता मोहन बारी, अंबरीश गुप्ता

कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, सदरपुर एसओ मुकुल प्रकाश, शैलेन्द्र सिंह

समेत तमाम एसआई व स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

इनसेट:

पुलिस चौकियों के इस विस्तार से महमूदाबाद सर्किल के अंतर्गत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। साथ ही, जनता को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना अधिक सरल हो सकेगा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें