प्रा. वि. सौरा में मनाया गया वार्षिकोत्सव

प्रा. वि. सौरा में मनाया गया वार्षिकोत्सव

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। विकास खण्ड सैयां के प्राथमिक विद्यालय सौरा में वार्षिकोत्सव एवं स्कूल चलो अभियान का सफल आयोजन हुआ।

स्कूल चलो अभियान के लिए प्रधानाध्यापक अंकुर कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में रैली निकाली गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर क्राइम सैयां राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर मनू चौधरी और देवेंद्र त्यागी के हाथों प्रगति रिपोर्ट और सभी कक्षाओं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया।साथ ही कक्षा पांच के बच्चों को विदाई दी गई।

प्रधानाध्यापक अंकुर कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित किया। विद्यालय के चन्द्रीश राना, सीमा कुमारी, मंजू त्यागी ने भोजन व्यवस्था में योगदान दिया। इस दौरान रमाकांत त्यागी, अध्यक्ष रामदास, पूर्व प्रधान चंद्रकला, दाखश्री, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, होमगार्ड हरेंद्र कुमार एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें