गेहूं की फसल मे लगी अचानक लगी आग आग से किसान की 15 बीघा फसल जल कर हुई राख

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज। सौरिख क्षेत्र के गांव रूर मे आज दोपहर में अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई। धुआं एवं लपटे देखकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।आसपास कोई पानी की व्यवस्था न होने के कारण दमकल विभाग को सूचना दी गई।जब तक आग बुझाई जाती तब तक लगभग 15 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। वही ग्राम रूर के किसान सुघर लाल एवं भगू नगला के रामविलास, बिजेन्द्र की करीब 15 वीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। वही मौके पर पहुंची दमकल की गाडी व ग्रामीणो की मदद से करीब एक घन्टे की कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रधान विनेश पाल क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम सिंह भदौरिया ने लेखपाल को सूचना दी। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें