
मानक के विपरीत अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों की जांच समेत विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन, समाधान दिवस में सौंपा ज्ञापन
लालगंज समाधान दिवस मंे एसडीएम नैंनसी सिंह को ज्ञापन सौपते अधिवक्ता
लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज क्षेत्र में नर्सिग होमों में संचालित हो रहे मानक के विपरीत अल्ट्रासाउण्ड से जानलेवा वारदातों को लेकर समाधान दिवस में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह तथा रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में वकीलों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन भी एसडीएम नैंनसी सिंह को सौंपा। ज्ञापन सौपते हुए अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि तहसील क्षेत्र में बाजारों में नर्सिग होमों का बडी संख्या में मानक के विपरीत संचालन हो रहा है। उन्होनें कहा कि कई अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर अप्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा परीक्षण के जरिए लोगों की जिंदगी खतरे में है। रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने लालगंज सीएचसी में अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था सुचारू बनाए जाने पर जोर दिया। पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने समाधान दिवस में विभागीय जिम्मेदार अफसरों की लगातार गैरहाजिरी का मुददा उठाया। महामंत्री सूर्यकांत निराला ने तहसील में सार्वजनिक शौचालय में साफ सफाई न होने पर नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया। एसडीएम नैंनसी सिंह ने शिकायतो के समाधान का वकीलों को भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में राव वीरेन्द्र सिंह, टीपी यादव, विपिन शुक्ल, हरिश्चंद्र पाण्डेय, सुरेन्द्र गौतम, अखिलेश द्विवेदी, पंकज मिश्र, संतोष सिंह, सुरेश मिश्र मदन, अनिल शर्मा, आदि अधिवक्ता रहे।