
मुख्यमंत्री के सुशासन और जनता की सुरक्षा पर कोतवाली प्रभारी की मनमर्जी पड़ी भारी।
कन्नौज/हिमांशु द्विवेदी:
महिला ने तमंचे की नोक पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष को बंधक बनाकर,अपहरण कर ले जाने और लूटने की गंभीर वारदात को अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया अंजाम।
कोतवाली पुलिस ने गंभीर घटना को मामूली मारपीट में तब्दील कर रिपोर्ट दर्ज कर इति श्री कर मामले को दबाने का किया प्रयास।
घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक तक मौके पर पहुंचे दिए जांच के आदेश।
3 घंटे तक बूथ अध्यक्ष बना रहा बंधक,एक पैर खोल कर भागते हुए 200 मीटर दूर खड़ी डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों के पास पहुंचा पीड़ित,पुलिस कर्मियों ने पहले वीडियो बनाया फिर युवक के हाथ पैर खोल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
छिबरामऊ:कानपुर गाजियाबाद हाइवे पर नगर के गंगेश्वरनाथ विशुनगढ़ रोड निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष श्याम सुंदर द्विवेदी की चार दुकानें हैं।वह सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में दुकानों में ही सोते हैं।
गत रात्रि दुकान का शटर खोलकर लघुशंका करने के लिए निकले भाजपा के बूथ अध्यक्ष को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया गया।भाजपा नेता के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर अज्ञात बदमाशों ने उनको दुकान में ले जाकर वहां खड़ी गाड़ी में डाल दिया गया।आरोपितों ने भाजपा नेता की जेब से सात हजार की नकदी व दुकान से अन्य सामान पार कर दिया।
जिसे किसी अन्य गाड़ी में लादकर ले गए।
बदमाशों के चले जाने के बाद एक पैर खोलने के बाद भाजपा नेता पास में ही स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ी डायल 112 के पास पहुंचे,जहां पुलिस कर्मियों ने पहले उनका वीडियो बनाया फिर उनके हाथ-पैर खोले।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट गंभीर धाराओं में ना दर्ज कर मामूली मारपीट में दर्ज कर इति श्री कर ली थी पर शाम होते होते मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों से लेकर मीडिया तक में पहुंच गई जिसके बाद शुरू हुई कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ लीपापोती कार्यवाही।
दरअसल नगर के मोहल्ला नई बस्ती गंगेश्वरनाथ निवासी श्याम सुंदर द्विवेदी पुत्र स्व. सती प्रसाद द्विवेदी भाजपा के बूथ अध्यक्ष है।गाजियाबाद कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर जेएसआईटीएम विद्यालय के सामने उनकी दुकानें बनी हैं।भाजपा नेता ने बताया कि वह सुरक्षा के लिए अपनी दुकानों पर ही सोते हैं।बुधवार की देर शाम लगभग आठ बजे उन्होंने लघुशंका करने के लिए दुकान का शटर खोला और आगे खड़ी झाड़ी के पास गए।तभी एक महिला व दो पुरूषों ने उनको घेर लिया।महिला ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद उनको घसीटकर पीछे झाड़ियों में ले गए। जहां उनके साथ जमकर मारपीट करते हुए हाथ व पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद उनको घसीटकर दुकान में लाकर वहां खड़ी उनकी गाड़ी सूमो गोल्ड में डाल दिया। महिला लगातार उन पर तमंचा ताने रही। आरोपितों ने उनके पेंट की जेब से सात हजार की नकदी,गैस सिलेंडर,चार बैट्री, कार वाशिंग मशीन,इन्वर्टर,दो मोबाइल व कार की चाबी ले ली।आरोपितों ने फोन करके एक गाड़ी बुलाई,जिसके बाद लुटे हुए सामान को गाड़ी में लादकर फरार हो गए।मारपीट में घायल हुए भाजपा नेता ने किसी तरह से अपना एक पैर खोल लिया। इसके बाद वह घायल हालत में डरते हुए गाड़ी से बाहर निकले।दुकान के सामने हाईवे के दूसरी तरफ लगभग दो सौ मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप पर डायल 112 पुलिस खड़ी थी।भाजपा नेता जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंचे।खून से लथपथ व बंधे हुए युवक को देखकर महिला पुलिस कर्मी घबरा गईं। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने पहले उनका वीडियो बनाया और हाथ-पैर खोल दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भाजपा नेता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।घटना के बाद सुबह सीओ मनोज कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी व बहबलपुर चैकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से मामले की जानकारी ली।प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों की तलाश की जा रही है।
एक वर्ष पहले बनवाई थीं दुकानें,चौथी वार वारदात को दिया गया अंजाम।
भाजपा नेता श्याम सुंदर द्विवेदी व उनके भाई ईश्वर चंद्र द्विवेदी उर्फ लालन ने हाईवे के किनारे स्थित अपनी पैतृक जमीन में एक साल पहले ही दुकानें बनवाई थीं। मार्च 2024 में उनकी दुकान के अंडरग्राउंड से पहले लगभग बीस बोरी सरसों चोरी की गई। इसके तीन महीने बाद दुकान का शटर काटकर लोहे का सामान चोरी कर लिया गया। फिर सितंबर माह में भी दुकान का शटर काटने का प्रयास किया गया लेकिन किसी के आने की आहट पाकर आरोपित अपना बेल्चा मौके पर छोड़कर भाग गए। अब चौथी वार दुकान पर वारदात को अंजाम दिया गया है।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
भाजपा नेता को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर की गई वारदात के बाद अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।पुलिस प्रत्येक पहलू पर गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।इसके अलावा यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर एक ही दुकान को एक वर्ष में चौथी बार निशाना क्यों बनाया गया है!
लगातार हो रही वारदातों के बाद से दुकान में ही सोते थे भाजपा नेता।
दुकान में हुई चोरी की वारदातों के बाद भाजपा नेता श्याम सुंदर द्विवेदी दुकानों में सोने लगे थे। अब पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं रेकी करने के बाद तो इस वारदात को अंजाम नहीं दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने झाड़ियों के अलावा पीछे खेतों की तरफ भी जाकर मामले को समझने का प्रयास किया।
हालांकि इस पूरे प्रकरण से एक बार फिर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।सबसे व्यस्ततम हाइवे पर 8 बजे ही भाजपा के बूथ अध्यक्ष को तमंचे की नोक पर बंधक बनाया जाना,3 घंटे तक उनके साथ मारपीट करना और फिर आरोपियों द्वारा फोन करके साथियों से दूसरी गाड़ी मंगवा उससे लूटा हुआ माल ले जाने तक 200 मीटर दूर खड़ी डायल 112 को इसकी भनक तक ना लगना एक बार फिर जनता में पुलिस की मुस्तैदी को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।