
नवरात्र के छठे दिन उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, संकटा देवी मन्दिर में भक्तों की भारी भीड़
*प्रशासन सुरक्षा को लेकर रहा सतर्क*
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद, सीतापुर: वासंतिक नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को श्रद्धालु मां कात्यायनी के स्वरूप की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए। नगर के प्रसिद्ध श्री संकटा देवी मन्दिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धा और आस्था से सराबोर भक्तों ने पूजन के बाद मंदिर परिसर में चल रहे 30 दिवसीय मेले का आनंद भी उठाया।
मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम मिश्र ने विधिपूर्वक मां कात्यायनी की पूजा संपन्न कराई। मन्दिर समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी ने बताया कि अब तक नवरात्र के दौरान करीब एक लाख भक्त मां के दर्शन कर पूजन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान मां के दरबार में सैकड़ों वर-वधू के रिश्ते तय होते हैं, जिनमें से कई जोड़ें देवी मां के समक्ष फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंधते हैं। इसके लिए प्रबंध समिति द्वारा विशेष पांडाल की व्यवस्था की गई है।
मेले की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। परिसर में पिंक बूथ स्थापित किया गया है, जहां महिला व पुरुष आरक्षियों की टीम 24 घंटे निगरानी कर रही है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में मत्था टेका और मां संकटा की सायंकालीन महाआरती में भाग लिया, जिसमें सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति रही।
यह पावन अवसर नगर में आस्था, सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक बन गया है।