सीतापुर के पैंतेपुर में होगा हजरत चमनशाह बाबा का सालाना उर्स मुबारक, कव्वाली और मुशायरे से महफिल सजेगी

सीतापुर के पैंतेपुर में होगा हजरत चमनशाह बाबा का सालाना उर्स मुबारक, कव्वाली और मुशायरे से महफिल सजेगी

 

सीतापुर जनपद के कस्बा पैंतेपुर स्थित बाकर नगर में इस साल हजरत चमनशाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुबारक धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

 

उर्स मुबारक के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला रखी गई है।

10 और 11 अप्रैल को कव्वाली मुकाबला होगा, जिसमें देशभर से मशहूर कव्वालों की शिरकत रहेगी।

प्रमुख कव्वालों में शीबा परवीन, अतीफ अजमेरी, शरीफ परवाज और नेहा सुल्तानपुरी का नाम शामिल है, जो अपनी सूफियाना अंदाज़ में समा बांधेंगे।

 

12 अप्रैल को एक भव्य ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के जाने-माने शायर अपनी शायरी से महफिल को रौशन करेंगे।

 

कार्यक्रम के मिनजानियः – शहाबुद्दीन (पूर्व प्रधान), निसार खॉन, राजू खॉन, महफूज खॉन, जमील खॉन, मुन्ना खॉन, लल्लन खॉन, और रेहान (पैंतेपुर) रहेंगे।

 

रिपोर्ट: अनुज जैन के साथ मो0 नौशाद

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें