जनपद में स्कूल चलो अभियान का, कंपोजिट स्कूल न्यू आगरा से हुआ शुभारंभ, घर घर बच्चों के नामांकन को शिक्षा विभाग चलाएगा सघन संपर्क अभियान

जनपद में स्कूल चलो अभियान का, कंपोजिट स्कूल न्यू आगरा से हुआ शुभारंभ, घर घर बच्चों के नामांकन को शिक्षा विभाग चलाएगा सघन संपर्क अभियान

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को माला पहनाकर, रोली टीके से स्कूल में किया स्वागत, बैग, पुस्तकें आदि की प्रदान, जन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बरेली से स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को जनपद में स्कूल चलो अभियान का, शुभारंभ कंपोजिट स्कूल न्यू आगरा में मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। मा.जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को माला पहनाकर तथा रोली टीके से स्कूल में किया स्वागत किया गया, विभिन्न कक्षाओं के बच्चों को बैग, पुस्तकें आदि भी प्रदान की गई, तथा एक जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बरेली से सजीव प्रसारण कार्यक्रम को अभिभावक, बच्चों तथा मौजूद लोगों द्वारा देखा व सुना गया।
शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु स्कूल चलो अभियान का प्रथम चरण एक अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक तथा द्वितीय चरण एक जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक चलाया जाएगा जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा घर घर बच्चों के नामांकन किया जाएगा।
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नव दुर्गा तथा नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि योगी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने तथा ऑपरेशन काया कल्प के माध्यम से बच्चों को सुविधाएं प्रदान कर रही है स्कूल भवन, टॉयलेट, खेलकूद का सामान, बैग, निःशुल्क किताब तथा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है इससे सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है पुरानी सरकारों के समय की वीरानी टूटी है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे सिर्फ अध्यापक न रहें वे बच्चों के गुरु हैं उनके समग्र विकास पर ध्यान दें, अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी समझें बच्चों को स्कूल भेजें।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है यही बच्चे आगे शिक्षित होकर देश के विकास में भूमिका निभाएंगे अतः राष्ट्र का निर्माण शिक्षकों के हाथ में है, उपस्थित अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा से गरीबी ही दूर नहीं होती बल्कि एक शसक्त नागरिक का भी निर्माण होता है।
कार्यक्रम को विधायक चौधरी बाबूलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, गरीब माता पिता अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें, उन्होंने शिक्षकों को भी समय से स्कूल आने तथा पूर्ण मनोयोग से बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया।
मा. विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने कहा कि अभिभावक व शिक्षक दोनों एक दूसरे के पूरक हैं समन्वय से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करें। मा. विधायक श्री छोटेलाल वर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कमजोर और गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं हमारे शिक्षक अपना शतप्रतिशत योगदान दें, सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है उन्हें कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से आगे ले जाएं, जहां अशिक्षा होती है वहीं गरीबी भी होती है, अभिभावक भी बच्चों को नियमित स्कूल भेजें।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में अभिभावक व बच्चों को प्रेरित कर शतप्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति तथा शिक्षकों को कक्षा शिक्षण हेतु उपलब्ध कराई गई सामग्रियों का उपयोग कर बेहतर शैक्षिक वातावरण के सृजन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के साथ स्कूल चलो अभियान संचालित किया जाएगा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़ने छात्र नामांकन व उपस्थिति पर विशेष प्रयास होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोंड ने बताया कि अभियान में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन, मलिन बस्तियों, झुग्गी, अस्थाई आवास में निवासित बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों के नामांकन को प्रेरित प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, एडी बेसिक ऐश्वर्य लक्ष्मी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड, नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार, डीसी बालिका कुलदीप तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व अभिभावक मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें