
परीक्षा फल के साथ पुरस्कार पाकर नौनिहालों के चेहरों पर आई मुस्कान
हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे
अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित मीना देवी सरस्वती शिशु मंदिर सरायमीरा कन्नौज मैं वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे योगी सेना प्रमुख पवन पांडे विद्यालय के व्यवस्थापक कृष्ण मोहन तिवारी डॉ सुरेश कटियार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय व्यवस्था के अनुसार मेधावी छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा फल के साथ उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र सिंह अरुण शुक्ला मयंक मिश्रा सत्येंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार अंशुमाली पांडे आदि का विशेष योगदान रहा