तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने वाइक सवार के मारी जोरदार टक्कर इलाज के दौरान मौत
मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के मोहल्ला पुराना चंदूपुर खाकी सरांय निवासी ओम जी वाजपेई के पुत्र अंशुमनि उर्फ अंशुल बाजपेई उम्र 40 वर्ष कल सायं 6 बजे के लग भग सीतापुर जा रहे थे । तभी रामकोट के आगे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । उन्हें जिला चिकित्सालय सीतापुर में भर्ती कराया गया था । जहां हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया था । परंतु आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई हैं ।