फरधान क्षेत्र में दो पिकअप आपस में भिड़ी

फरधान क्षेत्र में दो पिकअप आपस में भिड़ी

लखीमपुर से संवाददाता बीएन मिश्रा
एक चालक की मौत मची चीख पुकार
फरधान क्षेत्र में दो पिकअप आपस में भिड़ी एक चालक की मौत मची चीख पुकार
लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गुमचीनी कस्बे के पास बुधवार दो पिकअप की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे एक चालक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा चालक घायल होने के बाद भी मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुटी हुई है।
दो पिकअप की जोरदार टक्कर में टायल भरी डीसीएम का चालक दिनेश कश्यप 45 की उसी पिकअप में फंस गया। जिसे मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क्त के बाद गेट तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि दूसरी गुड़ भरी पिकअप के चालक को चोटे लगी है लेकिन वह मौके से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों पिकअप कब्जे में ले लिया गया है। दूसरे चालक का पता लगाया जा रहा है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें