चार साल में ही पंचायत भवन के उड़े परखच्चे जमकर हुई लूट

चार साल में ही पंचायत भवन के उड़े परखच्चे जमकर हुई लूट

 

नैमिष टुडे संवाददाता

विकास मिश्रा

 

सकरन /सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत उल्लहा में अभी 4 साल पहले पंचायत भवन बना था जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है उसकी सारी फर्श टूटी हुई है सीढ़ियां टूटी हुई है ऐसा कोई भी कमरा नहीं है जो क्षतिग्रस्त न हो सचिव प्रधान व ठेकेदारों दारों द्वारा जमकर लूट की गई है चारों तरफ पंचायत भवन में गंदगी फैली हुई है हैंडपंप जो लगा हुआ है उसमें दूषित पानी आता है उसका रिबोर न करके फर्जी पैसे निकाले गए यही नहीं ग्राम पंचायत उल्लहा में रिबोर के नाम पर फर्जी पैसे निकाले गए पंचायत भवन में जो कम्प्यूटर रखा हुआ है उसका सीपीओ प्रधान राधादेवी के घर में रखा है जब हम पंचायत भवन उल्ल्हा पहुंचते है तो वहां पर बैठी पंचायत सहायक ने अपना दर्द बयान किया और बताया कि जब कभी चार छह महीनो में पंचायत की बैठक होती है तभी सफाई कर्मी आता है और बरसात में तो आना दूभर हो जाता है घुटनों तक पानी भरा रहता है पूरे पंचायत भवन में घुटनों तक घास लगी हुई है कोई अधिकारी इस पंचायत भवन पर ध्यान नहीं देते इतनी घटिया क्वालिटी का मैटेरियल इस्तेमाल किया गया है कि चार साल में ही पंचायत भवन क्षतिग्रस्त हो गया पता नहीं अधिकारियों ने इसको कैसे पास कर दिया मेरी आला अधिकारियों से मांग है कि इसकी जांच कराकर सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए अब देखना ये है कि इस पंचायत भवन में हुए भ्रष्टाचार पर खंड विकास अधिकारी सकरन कार्यवाही करते हैं की इसे ठंडे बस्ते में डाल देते है

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें