पत्रकार की हत्या के बाद क्या दूसरे पत्रकार की हत्या का कर रही पुलिस इंतजार
नैमिष टुडे/ अतुल वर्मा
बिसवां/सीतापुर
थाना बिसवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैनी का मामला बताया जा रहा है जिसमें प्रार्थी अरुण यादव (पत्रकार)के द्वारा बताया गया है कि वह अपनी मां का एकलौता पुत्र है जो की अपनी मां के साथ लगभग 2 साल पूर्व पुरैनी में निवास करता था विपक्षी प्रताप व रजनीश आए दिन प्रार्थी की मां को मारा पीटा व परेशान करता रहता था जिससे परेशान होकर प्रार्थी अपनी मां के साथ बिसवां में किराए के मकान में रहकर गुर्जर बसर करता आ रहा था प्रार्थी 05/03/25 को को तिलक समारोह में गया हुआ था जहां पर प्रताप व रजनीश पहले से ही अपने पुत्र के साथ घात में था जहां पर प्रार्थी को गंदी-गंदी गालियां दी गई और जब अरुण के द्वारा विरोध किया गया तो ईट व पत्थरों से प्रहार भी किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। जहां से प्रार्थी किसी तरह से अपनी जान बचाकर आ गया और बिसवां थाने में पहुंच कर 05/03/25 को रिपोर्ट दर्ज कराई व ऑनलाइन जनसुनवाई पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है बिसवां थाने मैं एप्लीकेशन दिए हुए लगभग 17 दिन हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई कई बार प्रभारी निरीक्षक महोदय से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु सिपाहियो द्वारा हिला हवाली की गई