
विरेंद्र पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा प्रगति रिपोर्ट वितरण का कार्यक्रम हुआ
नैमिष टुडे/संवाददाता
छिबरामऊ कन्नौज। विरेंद्र पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा प्रगति रिपोर्ट वितरण का कार्यक्रम विद्यालय के क्रीड़ांगन में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक विमलेश दुबे की उपस्थिति में धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर शैक्षिक प्रगति रिपोर्ट कार्ड का विकक्षमावर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को शील्ड प्रशास्ति से सम्मानित किया गया साथी संपूर्ण शैक्षिक सत्र के दौरान छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए प्रायोजित किए गए विभिन्न पाठ्येतर क्रियो में जैसे मेहंदी प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता काव्य पश्रोतरी लेखन कला निबंध लेखन एवं हिंदी ओलंपियाड आदि प्रमुख रूप से विजेता रहे भाव्या ओम पांडे, मयंक दुबे ,प्रगति सिंह, पवन कुमार ,उज्जवल पांडे, अहती, माजत चौधरी, अदिति वासुदेव ,अनिरुद्ध, आदि प्रतियोगिता को स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रदान किया इस अवसर पर प्रबंधक विमलेश दुबे ने अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एवं साथ साहगामि क्रियो बच्चों के संपूर्ण विकास के व्यम्शक आदि अपने बच्चों में अत्यंत व्यापक शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्रियो के विकास जोर देना चाहिए प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार पांडे ने बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य एवं उत्तम शिक्षा प्राप्त करने के संपूर्ण विकास की कामना की