*अ०भा०सं० अधिवक्ता परिषद का स्नेह मिलन समारोह 21को ब्रजेश पाठक होंगे मुख्य अतिथि*
लखनऊ । अधिवक्ताओं के पसंदीदा नेता शिवसेवक गुप्ता जैशिव के नेतृत्व वाला संगठन अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के मुख्य आतिथ्य में 21अप्रैल को यू०पी०प्रेस क्लब लखनऊ में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी देते हुए अ०भा०सं०अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अनुज गुप्ता एडवोकेट (हाईकोर्ट लखनऊ) ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेवक गुप्ता “जैशिव” की अध्यक्षता व विधायक डॉ ० नीरज बोरा , प्रदेश संरक्षक सुखसागर मिश्र “मधुर”(अध्यक्ष न०पा०परिषद हरदोई) एवं विचारक प्रशांत भाटिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के वरिष्ठ अधिवक्ता गण शिरकत करेंगे।