
पुलिस महानिरीक्षक,वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी श्री मोहित गुप्ता द्वारा जनपद जौनपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण
जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
पुलिस महानिरीक्षक महोदय, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी द्वारा जनपद जौनपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं/इकाईयों एम0टी0 शाखा, आर्मरी, क्वार्टर गार्ड, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट एवं बैरिकों आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के गेट न0 1 व 2, केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन,क्वार्टर गार्द आदेश कक्ष, अतिथि गृह व साक्ष्य कक्ष के जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण व टाइप प्रथम के आवासों में टाइल्स व ग्रेनाइट के कार्यों का लोकार्पण किया गया।
तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस ऑफिस में जन सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुना गया तथा उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। शाखाओं के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स/अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त कर्मचारियों को निष्ठा, मेहनत, लगन व समर्पण की भावना से अपने-अपने दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
तदोपरांत पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधीकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा से सम्बन्धित किये गये पुलिस प्रबंध के बारे में जानकारी ली गयी। जनपद में घटित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। साथ ही शासन व उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में प्रगति की समीक्षा भी की गई। भूमि संबंधी विवाद में राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके तत्काल मौके पर जाकर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनशिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा करने तथा कार्यवाही के संबंध में पीड़ित से फीडबैक लेकर उसे संतुष्ट करने हेतु भी निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देने तथा जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध की रोकथाम हेतु अघिक से अधिक संख्या में निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।