देश में बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के करोड़ों बैंक उपभोक्ताओं के लिए बड़ी और उपयोगी खबर है। सोमवार से दिल्ली समेत समूचे देश में बैंकों के खुलने के समय में बड़ा बदलाव हो गया है, जिससे उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी। सोमवार से उपभोक्ताओं को अपना काम करवाने के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा। सोमवार से अब बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे, यह नियम प्रत्येक कार्यदिवस पर लागू होगा।

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी फरमान के बाद सोमवार (18 अप्रैल) से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक  सुबह 9 बजे खुल जाएंगे, जबकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब कि अब पहले की तुलना में उपभोक्ता एक घंटा अतिरिक्त बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें