
विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अभ्यास वर्ग का शुभारंभ प्रांत मंत्री अनुज के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजिका रीना, प्रांत सह मंत्री अभय प्रताप और अन्य प्रांत अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। समापन सत्र में प्रांत मंत्री राकेश त्यागी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद के दैनिक कार्यक्रमों को पूर्ण पवित्रता के साथ संपादित किया जाना चाहिए ताकि संगठन ग्राम स्तर तक सशक्त रूप से पहुंचे और हिंदुत्व विरोधी शक्तियों का प्रतिरोध हो सके। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर देवानंद सरस्वती ने आशीर्वचन दिया। अभ्यास वर्ग का संचालन जिला संगठन मंत्री अशोक ने किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र भारद्वाज, जिला मंत्री जितेंद्र, विशेष संपर्क प्रमुख अचल रावत, सह मंत्री मनोज और रिंकू, मातृशक्ति संयोजिका सुधा सिकरवार, दुर्गवाहिनी संयोजिका आरती गोस्वामी, दुर्गवाहिनी सह संयोजिका पूजा सिकरवार, प्रचार प्रमुख पवन प्रजापति, सह संयोजक कृष्णकांत मुरारी, उपाध्यक्ष अन्नू, रिंकू शर्मा, अमरनाथ झा, रितेश मित्तल, राजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।