
कृषकों का दल पंतनगर से आगरा वापिस
विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। कृषि विभाग आगरा द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत कृषक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत एक किसानों का दल बस द्वारा गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में दिनांक 7/ 3/2025 से 10/3/2025 तक चलने वाले कृषक कुम्भ मेले के लिए किसानों का एक दल गुरुवार को रवाना हुआ था। किसानों ने मेले का अवलोकन किया तथा मेले में आए विभिन्न प्रकार की उन्नतिशील प्रजातियों के फल,फूल ,मोटे अनाज,दलहन, तिलहन आदि के बीज,नर्सरी व रसायनिक, जैविक एवं प्राकृतिक उर्वरक,रोगनाशक, कीटनाशक, खरपतवार नाशक तथा मशीनें आदि उपकरणों से संबंधित जानकारी ली तथा खरीदारी भी की। किसानों को ऐसे आयोजनों मे भ्रमण से आधुनिकता आयेगी और कृषक उन्नति की ओर अग्रसर होंगे तथा दो गुनी आय बढ़ाने मे सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इस भ्रमण कार्यक्रम में कृषि विभाग से योजना प्रभारी सलभ सिसोदिया, अजीत सिंह, विश्वेंद्र सिंह, कृषक डॉ रामनिवास भारती, भीमसेन सोगरवाल, हरिश्चंद्र डागुर, बंटी लोधी हरिओम तोमर अजय तोमर आदि लोग मौजूद रहे।