
कार की टक्कर से वृद्ध की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज
कासिमपुर/बेंहदर /हरदोई जनपद के कासिमपुर थाना क्षेत्र में लगने वाली बाजार(हाट)
में एक चौपहिया वाहन चालक की घोर लापरवाही से गाड़ी चलाने/टक्कर मारने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर कासिमपुर पुलिस ने चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताते चलें कि कासिमपुर थानाक्षेत्र के गांव सफियापुर निवासी रामभजन(64) रविवार(2/3/25) को बेहसार गांव में लगने वाली बाजार में बेर बेचने गए थे, वहीं शाम को घर निकलने के समय वो सड़क के किनारे खड़े थे कि तभी सत्तारखेड़ा गांव की तरफ से आ रहे एक चौपहिया वाहन UP-78-EV-9890 ने उन्हें जोरदार टक्कर मारने के साथ-साथ उन पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे नीचे दबने से रामभजन गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें पहले संडीला के सिंह हॉस्पिटल व फिर हालत अत्यंत गंभीर होने पर लखनऊ में ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां कुछ ही समय में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस अप्रत्याशित घटना से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मामले में मृतक के पुत्र छविनंदन ने गाड़ी के चालक, बेहसार निवासी सोमेन्द्र कुमार उर्फ अप्पू पुत्र होरीलाल के विरूद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की,जिस पर कासिमपुर पुलिस ने बीएनएस-2023 के अंतर्गत धारा 281, 106(1) में अभियोग दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।