
बोल बम के जयकारों से गूंज उठे शिवालय
नैमिष तीर्थ में चारों ओर दिखा भोले के भक्तों का ताता
नैमिषारण्य /आनंद तिवारी /नैमिष टुडे
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोलेनाथ की जयकारों से गूंज उठे देवालय, धार्मिक नगरी नैमिषारण्य में चारों ओर शिवरात्रि की वजह से धूमधाम देखने को मिली नैमिष के विभिन्न शिवालयों में भीड़ रही सुबह से लेकर शाम तक नैमिषारण्य में शिव भक्तों ने महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया, सुबह से लेकर सायं काल तक तक भीड़ बनी रही, नैमिषारण्य पौराणिक मंदिर बाबा देवेश्वर नाथ व बाबा रुद्राव्रत धाम मे सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा साथ ही नैमिषारण्य की अन्य पीठ बाबा श्री सिद्धेश्वर धाम, बाबा श्री महामृत्युंजय धाम, भूतेश्वर नाथ मे लोगों ने आकर दर्शन पूजन हुआ रुद्राभिषेक किया,इसके बाद नैमिषारण्य मुख्य पीठ मा ललिता देवी के दर्शन किये, व चक्र तीर्थ,हनुमानगढ़ी, त्रिशक्ति धाम आदि नैमिषारण्य के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का दर्शन पूजन किया, जिसमें दूर-दूर से आकर लोगो ने अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए नैमिष के देवी देवताओं के चरणों में माथा टेका,
पुलिस प्रशासन भी चुस्त ओर दुरुस्त दिखा,