
कंकड़, पत्थरों और उजड़ी सड़कों से गुजरी शिव बारात
अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर)। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में निकाली गई शिव बारात श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम रही। लेकिन श्रद्धालुओं को इस पावन अवसर पर नगर की जर्जर सड़कों, कंकड़-पत्थरों और धूल भरी राहों से गुजरना पड़ा।
नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जब शिव बारात निकली, तो भक्तगण हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे, लेकिन सड़कों की दुर्दशा उनकी परेशानी का कारण बनी। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़कें और उखड़े हुए पत्थर बारात के रास्ते में बाधा बने। श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन रहे, लेकिन नगर प्रशासन की अनदेखी से उनकी राह कठिन हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनों से ये सड़कें बदहाल हैं, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते हालात जस के तस बने हुए हैं। इसकी खबर कई रास्ट्रीय अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद भी अनजान रहे।शिवरात्रि जैसे बड़े पर्व पर भी नगर की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
खास ये रहा महमूदाबाद की क्षेत्र की विद्यायका श्री मति आशा मौर्या भी बारात में उपस्थित रही।जो नगरपालिका के इस रवैये से नाराज दिखी।
भक्तों और नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए, ताकि भविष्य में धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में किसी को परेशानी न हो।