
इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मुकाबले में एमसीए के मैदान पर चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने डेविड मिलर के नाबाद 94 रन और राशिद खान के तेज तर्रार 40 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया। गुजरात को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने 7 विकेट खोकर 1 गेंद पहले बना लिया। मिलर ने 51 गेंद पर 94 और राशिद खान ने 21 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। ये गुजरात की 6 मैचों में 5वीं जीत है और वे टाप पर बनी हुई है।
इससे पहले गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक पांड्या आज का मैच नहीं खेल रहे थे। चेन्नई ने गायकवाड़ के 73 और रायडू के 46 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।